हल्द्वानी । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है और जगह-जगह वीवीपैट मशीन द्वारा वोट डाले जाने को लेकर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर मतदाताओं को वीवीपैट प्रशिक्षण दिया गया।

वीवीपैट मशीन द्वारा वोट डालने का प्रशिक्षण लेते मतदाता
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विनोद चंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वीवीपैट वोटिंग मशीन एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ही है मगर इस में एक फायदा यह है कि जो भी मतदाता अपने जिस चुनाव चिन्ह और कैंडिडेट को वोट डालेगा उसकी एक पर्ची दूसरी मशीन में 7 सेकंड के लिए दिखाई देगी जिससे कि मतदाता को यह स्पष्ट हो जाएगा कि उसने जो वोट अपने प्रत्याशी और पार्टी को डाला है वह सही जगह गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत क्षेत्रवासियों को वीवीपैट मशीन द्वारा वोट डालने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि चुनावों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस दौरान मुख्य रूप से विनोद चंद्र भट्ट, कमल किशोर तिवारी, सुपरवाइजर मोहित बोरा, गिरीश गुणवंत, राहुल अधिकारी, बीएलओ प्रभा कांडपाल, सरनजीत कौर, सीमा कुमारी, पूजा जोशी और सभासद कुमारी सरोज सहित क्षेत्र के तमाम मतदाता उपस्थित रहे।